भुलाए नहीं भूलते हैं नीतीश, कैबिनेट विस्तार समारोह में शामिल होकर भावुक हुए सुशील मोदी

भुलाए नहीं भूलते हैं नीतीश, कैबिनेट विस्तार समारोह में शामिल होकर भावुक हुए सुशील मोदी

PATNA : एक लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया. मंगलवार को राजभवन के राजेन्‍द्र मंडपम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 17 नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस दौरान कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की काफी याद आती है. दरअसल उन्होंने नीतीश के साथ अपने 40 साल के पुराने रिश्तों का हवाला दिया.


बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कैबिनेट विस्तार के बाद जेडीयू और बीजेपी कोटे से बने नए मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि "कोरोना और सर्दी का प्रकोप लगातार घटने के बाद मौसम वसंत की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार एनडीए सरकार को नई ऊर्जा देने वाला है. मुझे विश्वास है कि सीएम नीतीश ने जिन्हें अपनी टीम में शामिल किया है, वे सब पूरे उत्साह से काम करेंगे और बिहार में तेजी से विकास की बयार बहेगी."


सुशील मोदी ने लालू-राबड़ी शासनकाल पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि "जिस बिहार के अस्पतालों में लालू-राबड़ी की सरकार रूई-सूई का इंतजाम नहीं कर पायी थी, वहां एनडीए सरकार के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कई कीर्तिमान बनाये. राज्य के 513 केंद्रों पर 3.85 लाख  फ्रंटलाइन  वर्करों के कोरोना टीकाकरण के साथ बिहार अब दिल्ली, पंजाब, केरल सहित 14 राज्यों को पीछे छोड़ चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत कोरोना संक्रमण रोकने और उससे बचाव के टीके विकसित करने में के बाद मात्र 23 दिनों में 96.25 लाख स्वास्थ्यकर्मियों में से 60 फीसद को टीके लगवा चुका."


85 दिनों के एक लंबे अंतराल के बाद नीतीश कैबिनेट के विस्तार को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि "विस्तार में विलंब केवल कुछ व्यस्ताओं के कारण हुआ है. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार का काम सात मंत्रियों से भी होता है. लेकिन कैबिनेट विस्तार होना था और ये हो गया." केंद्र में मंत्री बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं.


नीतीश कुमार के साथ काम करने को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ उनका 40 साल का पुराना रिश्ता रहा है. दोनों ने लंबे वक्त तक काम किया है. ऐसे में उनकी कार्यशैली को याद करना स्वाभाविक है. आपको बता दें कि नीतीश कैबिनेट के विस्तार के साथ ही मंत्रिमंडल में मिनिस्टर की संख्या 31 हो गई है. माना जा रहा है कि भले ही सुशील कुमार मोदी इस कैबिनेट का हिस्सा नहीं हैं लेकिन मंत्रिपरिषद के गठन या विस्तार में उनकी एक बड़ी भूमिका रही है. नए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समय तमाम नए मंत्रियों के साथ भी उनका काफी अच्छा संबंध रहा है.


बिहार बीजेपी के प्रदेश कमिटी के नेताओं के बीच आज भी सुशील मोदी का रुतबा कम नहीं हुआ है. बीजेपी के बड़े फैसलों में सुशील मोदी का प्रभाव देखा जाता है, जो भी नए मंत्री बनाये गए हैं. उनमें से कई नेता सुशील मोदी से काफी जूनियर हैं और नीतीश कैबिनेट में काम करने का सुशील मोदी का एक अच्छा अनुभव रहा है. ये भी एक कारण है कि वो अभी भी नीतीश कुमार को भूल नहीं पा रहे हैं. 


मंगलवार को जब सुशील कुमार मोदी बिहार मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे तो उन्होंने मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले राजभवन के राजेन्‍द्र मंडपम में नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे.