CM नीतीश के उपराष्ट्रपति बनाए जाने के कयास पर बोले BJP नेता.. ऐसा हुआ तो मुझे खुशी होगी

CM नीतीश के उपराष्ट्रपति बनाए जाने के कयास पर बोले BJP नेता.. ऐसा हुआ तो मुझे खुशी होगी

 HAJIPUR: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपराष्ट्रपति बनने के कयासों पर बीजेपी नेता व मंत्री जनक चमार ने बड़ा बयान दिया है। हाजीपुर में मीडिया ने जब उनसे पूछा कि अब बिहार कौन संभालेगा? जनक चमार ने कहा कि बिहार में नेताओं की कमी नहीं है।


मुख्यमंत्री नीतीश की अब तक राज्यसभा का सदस्य न बनने के जिक्र के बाद कयासों का बाजार गर्म है। अब चर्चा यह हो रही है कि एक सहमति के तहत बीजेपी उन्हें उपराष्ट्रपति बना सकती है। इन कयासों को लेकर जब मीडिया ने खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक चमार से पूछा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपराष्ट्रपति बनने के बाद बिहार कौन संभालेगा? 


मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री जनक चमार ने कहा कि देश में बिहार ही ऐसा राज्य है जहां नेताओं की कमी नहीं होती जब-जब देश में परिवर्तन हुआ है तब-तब बिहार ही उसका प्लेटफॉर्म बना है। यदि वे उपराष्ट्रपति बनेंगे तो मुझे तो खुशी होगी ही साथ ही बिहार की जनता के लिए भी खुशी की बात होगी।  


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने और उपराष्ट्रपति बनने के कयासों को खुद उनकी पार्टी जेडीयू खारिज कर रही है लेकिन NDA के सहयोगी पार्टी बीजेपी इन कयासों को हवा दे रही है। बीजेपी नेता व मंत्री जनक चमार ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार का उपराष्ट्रपति बनना बिहार के लिए गौरव की बात होगी। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की तरह यदि नीतीश कुमार भी देश के उपराष्ट्रपति बनते हैं तो इससे पूरे बिहारवासियों को खुशी होगी। 


बता दें कि खनन एवं भूतत्व मंत्री व बीजेपी नेता जनक चमार ने उक्त बातें हाजीपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। हाजीपुर में वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। हाजीपुर में उन्होंने एक निजी नर्सिंग होम का उद्घाटन किया।