सीएम के गृह जिले में गैस एजेंसी के संचालक की चाकू से गोदकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सीएम के गृह जिले में गैस एजेंसी के संचालक की चाकू से गोदकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

NALANDA: बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो चुका है. बड़ी खबर सीएम के गृह जिले नालंदा से आ रही है जहां गैस एजेंसी के संचालक की अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या कर दी है. नगरनौसा थाना इलाके के सैदनपुर गांव में गैस एजेंसी के संचालक शंभूशरण सिंह अपने घर में आराम कर रहे थे तभी बदमाशों ने घर में घुसकर संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. शाम में गांव का ही एक शख्स मृतक के घर गया तो उसने देखा कि शंभूशरण सिंह खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर नगरनौसा थाना पुलिस गांव पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. नालंदा एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे अंदरूनी मामला प्रतीत होता है. परिजन अभी कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे हैं. पुलिस जांच के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा कर सकती है. नालंदा से राज की रिपोर्ट