सीएम नीतीश का जन्मदिन, दिनभर लगा रहा बधाइयों का तांता

सीएम नीतीश का जन्मदिन, दिनभर लगा रहा बधाइयों का तांता


PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70वें जन्मदिन को जेडीयू ने "विकास दिवस" के रूप में मनाया। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में 70 पौंड का केक भी काटा गया। जेडीयू कार्यकर्ताओं द्वारा पटना की सड़कों पर कई बैनर और पोस्टर लगाकर सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी गई। आज दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। 



संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि" जनसेवा और गरीबी कल्याण के प्रति समर्पित सर्वप्रिय नेता मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। श्री नीतीश जी के रूप में राज्य को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत बिहार की नींव रखी।