आज तोहफों का मंगलवार, इन योजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे नीतीश

आज तोहफों का मंगलवार, इन योजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे नीतीश

PATNA : बिहार के लोगों के लिए आज तोहफों वाला मंगलवार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक साथ कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 2814 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली 77 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावे मुख्यमंत्री पटना मेट्रो रेल परियोजना के कार्यारंभ की भी शुरुआत करेंगे। 


मुख्यमंत्री आज जिन योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं उनमें पीएमसीएच में कई योजनाओं के अलावे आईजीआईएमएस में राज्य कैंसर संस्थान का भी शुभारंभ शामिल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीतामढ़ी, वैशाली और सिवान में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ-साथ 12 अनुमंडलीय अस्पताल और तीन सदर अस्पताल का भी शिलान्यास करेंगे। पटना के आईजीआईएमएस में 120 करोड़ की लागत से बनने वाले राज्य कैंसर संस्थान का भी शुभारंभ किया जाएगा। 


बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए नीतीश सरकार ने जो फैसले किए हैं उन सभी को अब एक्शन मोड में ले जाने की तैयारी है। तीन नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर अब सरकार ने कदम आगे बढ़ाया है। सीतामढ़ी, वैशाली और सिवान में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना से स्थानीय इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी। इसके अलावा पटना के राजेंद्र नगर में 109 बेड वाले आई हॉस्पिटल की भी मुख्यमंत्री आधारशिला रखेंगे। पटना में बनने वाला यह आई हॉस्पिटल अपने आप में नई तकनीक वाली सुविधाओं से लैस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल होगा।