चुनाव बाद हिंसा में RJD नेता की हत्या, तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में हुआ मर्डर

चुनाव बाद हिंसा में RJD नेता की हत्या, तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में हुआ मर्डर

VAISHALI : विधान परिषद चुनाव के तुरंत बाद आरजेडी नेता की हत्या की खबर सामने आ रही है. खबर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से है. यहां एक आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरजेडी नेता को गोली मारी गई उसका नाम राजीव रंजन बताया जा रहा है .राघोपुर प्रखंड के पहाड़पुर स्थित वार्ड नंबर 3 में इस घटना को अंजाम दिया गया है.


घटना के बाद मिली पहली जानकारी के मुताबिक के चुनावी रंजिश के कारण आरजेडी नेता राजीव रंजन को गोली मारी गई है. इस घटना को किन लोगों ने अंजाम दिया है फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है. आपको बता दें कि बिहार में विधान परिषद चुनाव के नतीजे कल ही सामने आए हैं. वैशाली सीट पर आरजेडी उम्मीदवार की हार हुई थी. सुबोध राय के चुनाव हारने के बाद आरजेडी में यहां खुद अंतर कलह मचा हुआ है. इसी बीच तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में उन्हीं की पार्टी के एक नेता की हत्या से सनसनी फैल गई है.


राजीव रंजन को जब गोली मारी गई उसके बाद तत्काल इलाज के लिए आरजेडी नेता को हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंची है लेकिन फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पाई है कि राजीव रंजन को किन लोगों ने निशाना बनाया.