चुनाव आयोग का बड़ा फैसला : अब अक्टूबर के इस तारीख को जारी किया जाएगा ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, आयोग ने बदली तारीख

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला : अब अक्टूबर के इस तारीख को जारी किया जाएगा ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, आयोग ने बदली तारीख

PATNA : देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। इस चुनाव को लेकर न सिर्फ तमाम राजनीतिक दल बल्कि चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। ऐसे में अब चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है कि - निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 17 अक्टूबर को नहीं करके इसके इस महीने के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। इसकी सुचना  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दी गई है। 


दरअसल, बिहार में लोकसभा चुनाव के पूर्व होने वाली मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब 27 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कोई भी नये मतदाता अपना नाम शामिल कराने, मतदाता सूची में संशोधन, त्रुटियों के निराकरण इत्यादि का कार्य करा सकेंगे। जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।



मालूम हो कि, इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 17 अक्टूबर 2023 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाना था तथा दावा आपत्ति की अवधि  17 अक्टूबर 2023 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक थी। आयोग द्वारा प्रारूप प्रकाशन की तिथि को बदलकर 27 अक्टूबर 2023 कर दिया गया है। इसके साथ ही दावा-आपत्ति की अवधि 27 अक्टूबर 2023 से लेकर 9 दिसम्बर 2023 तक रहेगी। 


उधर, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किसी एक तिथि का निर्धारण कर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, संशोधन इत्यादि को लेकर विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। 26 दिसंबर को सभी प्रकार की त्रुटियों को दूर कर लिया जाएगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी 2024 को किया जायेगा।