तेजस्वी ने भाभी ऐश्वर्या का काट खोज निकाला, चंद्रिका राय की भतीजी RJD में होंगी शामिल

तेजस्वी ने भाभी ऐश्वर्या का काट खोज निकाला, चंद्रिका राय की भतीजी RJD में होंगी शामिल

PATNA : सियासी रिश्तों के पारिवारिक रिश्तों में बदल जाने के बाद लालू यादव और चंद्रिका राय के बीच कड़वाहट बढ़ चुकी है. लालू यादव के समधी चंद्रिका राय भले ही आरजेडी के विधायक हों लेकिन मौजूदा वक्त में वह उनके सबसे बड़े विरोधी हैं. तेज प्रताप यादव से अपनी बेटी की शादी करने के बाद चंद्रिका राय ने जिन हालातों का सामना किया है. इसके बाद वह लगातार लालू परिवार के खिलाफ अपना गुस्सा जताते रहे हैं. चंद्रिका राय ने यह भी साफ कर कर दिया है कि अगला चुनाव वह आरजेडी के खिलाफ लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय के बेटे चंद्रिका राय क्या यह विरोध लालू परिवार को भारी पड़ सकता है. खासतौर पर सारण के इलाके में जहां चंद्रिका राय का अपना प्रभाव है ऐसे में अब लालू परिवार ने इसका कार्ड निकालने की कोशिश शुरू कर दी है. 


लगातार खबरें आ रही है कि चंद्रिका राय अपनी बेटी और लालू यादव की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय को इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. यह भी चर्चा है कि ऐश्वर्या राय लालू परिवार के ही किसी सदस्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव में उतरेगी. चंद्रिका राय की प्लानिंग को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अपना पहला दांव खेल दिया है. एनडीए में जाने से पहले ही उनके ही परिवार में सेंधमारी कर दी है.


तेजस्वी यादव ने चंद्रिका राय की भतीजी और ऐश्वर्या राय की बहन को आरजेडी में शामिल कराने का फैसला किया है. करिश्मा राय चंद्रिका राय के बड़े भाई की बेटी है. तेजस्वी का मकसद दारोगा राय के परिवार में आरजेडी के वजूद को जिंदा रखना है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में वह चंद्रिका राय और उनकी बेटी ऐश्वर्या राय के हमलों का जवाब उनके ही परिवार से दिलवा सके.  तेजस्वी का यह मास्टर स्ट्रोक परिवार के साथ साथ उनकी पार्टी को भी चंद्रिका राय और ऐश्वर्या राय के निशाने से बचाएगा. फर्स्ट बिहार झारखंड को मिली खबर के मुताबिक चंद्रिका राय की भतीजी करिश्मा राय की एंट्री आज ही आरजेडी में कराई जाएगी.