चाय नहीं मिला तो सर्जरी छोड़ भागा डॉक्टर, परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने आई थी 4 महिलाएं, बेहोशी की हालत में ओटी में छोड़ा

चाय नहीं मिला तो सर्जरी छोड़ भागा डॉक्टर, परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने आई थी 4 महिलाएं, बेहोशी की हालत में ओटी में छोड़ा

DESK: डॉक्टर को लोग धरती का भगवान कहते हैं। यही कारण है कि डॉक्टरों का लोग सम्मान किया करते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ लोगों की करतूत की वजह से इस पद की काफी बदनामी होती है। इस बार एक और डॉक्टर की करतूत सामने आई है जिसने चाय नहीं मिलने से नाराज होकर बीच में ही ऑपरेशन छोड़कर ओटी से बाहर निकल गया। 


एक नहीं चार महिलाओं को बेहोशी का इंजेक्शन भी लगा दिया गया था। चारों महिलाएं परिवार नियोजन के लिए आई थी। इंजेक्शन लगाने के बाद सभी बेहोशी की हालत में ऑपरेशन थियेटर में लेटी हुई थी। चारों का एक साथ ऑपरेशन किया जाना था लेकिन चाय नहीं मिलने के बाद डॉक्टर तेजराम भलावी ओटी से ही निकल गये और महिलाएं ओटी में बेहोशी की हालत में पड़ी रही। डॉक्टर की अजीबोगरीब हरकत से परिजन व सहकर्मी भी दंग रह गये। 


पूरा मामला महाराष्ट्र के नागपुर जिले के खाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर की घोर लापरवाही सामने आई है। मामला सामने आने के बाद जांच कमेटी गठित की गयी है जो डॉ.तेजराम भलावी से जुड़े इस मामले की जांच कर रही है। डॉक्टर के इस रवैय्ये को देख अस्पताल में मौजूद लोग भी हैरान रह गये।