RCP बाबू की IPS बिटिया को ललन सिंह का साथ, देखिये वीडियो

RCP बाबू की IPS बिटिया को ललन सिंह का साथ, देखिये वीडियो

BARH: बाढ में ASP के पद पर तैनात RCP सिंह की पुत्री लिपि सिंह का साथ देने के लिए ललन सिंह खुले तौर पर सामने आ गये हैं. बाढ़ में आज सार्वजनिक सभा में ललन सिंह ने न सिर्फ लिपि सिंह की तारीफ की बल्कि उन्हें बिना घबराये अपना काम करने को कहा. ललन सिंह ने कहा कि काम करने वालों के वाले में गलत बातें फैलायीं जाती हैं लेकिन इसकी परवाह नहीं करनी चाहिये. सवालों के घेरे में रही हैं लिपि सिंह दरअसल, लिपि सिंह को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. ये आरोप लगते रहे हैं कि लिपि सिंह खास तौर पर अनंत सिंह को निशाना बना रही हैं. जबकि अनंत सिंह का विरोध करने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. अनंत सिंह के विरोधी एक हिस्ट्रीशीटर के तो लिपि सिंह के साथ घूमने की चर्चा है. इन्हीं आरोपों के कारण चुनाव आयोग ने उन्हें चुनाव के समय बाढ़ से हटा दिया था. लेकिन चुनाव खत्म होते ही सरकार ने उन्हें तत्काल बाढ में ही पदस्थापित कर दिया. अब बाढ़ से लेकर मोकामा तक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इन्हीं सब के बीच ललन सिंह ने आज खुले मंच से लिपि सिंह की हौंसला अफजाई की. देखिये वीडियो https://youtu.be/tmvx2lqsXzs