CBI की रेड के बाद लालू आवास के बाहर समर्थकों ने लगाया बैनर, लालू की तस्वीर के साथ लिखा 'झुकेगा नहीं'

CBI की रेड के बाद लालू आवास के बाहर समर्थकों ने लगाया बैनर, लालू की तस्वीर के साथ लिखा 'झुकेगा नहीं'

PATNA: लालू-राबड़ी-मीसा के 17 ठिकानों पर आज एक साथ छापेमारी हुई। सीबीआई की टीम ने करीब 6 घंटे छापेमारी की। सीबीआई की इस छापेमारी का राजद समर्थकों ने विरोध भी जताया। राजद कार्यकर्ताओं ने सीबीआई की रेड के बाद लालू आवास के बाहर एक बैनर लगाया है। बैनर में एक तरफ लालू की तस्वीर लगी है तो वही दूसरी ओर यह लिखा हुआ है कि झुकेगा नहीं। 


बैनर के दाहिने तरफ राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव और राजद से मोरवा विधायक रणविजय साहू का फोटो लगाया गया है। वही इस बैनर में लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव के साथ लालटेन की तस्वीर लगायी गयी है। लालू आवास के बाहर लगा यह बैनर अनवरत लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचता दिख आ रहा है।