CBI कोर्ट में पेश हुए लालू, डोरंडा कोषागार मामले में दर्ज कराया बयान

CBI कोर्ट में पेश हुए लालू, डोरंडा कोषागार मामले में दर्ज कराया बयान

RANCHI: चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को आज रांची सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गय. जहां लालू प्रसाद यादव ने डोरंडा कोषागार से हुए 139 करोड़ अवैध निकासी मामले में 313 के तहत अपना बयान दर्ज कराया. 

सीबीआई की विशेष जज एसके शशि की अदालत में लालू यादव को आज पेश किया गया, जहां उन्होंने 313 के तहत अपना बयान दर्ज कराया. 

चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार (आरसी 47A/96) मामला 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा हुआ मामला है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव सहित पूर्व मंत्री, नौकरशाह और सप्लायर समेत 111 लोग शामिल हैं. इस मामले में अभी तक कुल 108 आरोपियों के बयान दर्ज हो चुके हैं, जबकि तीन अन्य आरोपियों का सीबीआई कोर्ट में बयान दर्ज होना बाकी है.