लॉकडाउन तोड़ कार्गो फ्लाइट से PK पहुंचे कोलकाता, BJP-JDU ने लगाया गंभीर आरोप

लॉकडाउन तोड़ कार्गो फ्लाइट से PK पहुंचे कोलकाता, BJP-JDU ने लगाया गंभीर आरोप

PATNA: प्रशांत किशोर पर लॉकडाउन तोड़ने का बीजेपी ने आरोप लगाया है. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी कार्गो विमान से फ्लाइट में छुपाकर कोलकाता बुलाया है. ममता इमेज मेकओवर करने के लिए बुलाई है. 


 निखिल आनंद ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी इमेज मेकओवर करने का वक्त नहीं है. ये वक्त मेडिकल हायर करने का वक्त है. कोरोना से लड़ाई लड़ने में पश्चिम बंगाल की सरकार फेल है. केंद्र सरकार जो मदद कर रही है उसको सही से यहां पर पालन नहीं किया जा रहा है. 

निखिल ने कहा कि जिसको पुलिस और प्रशासन पर भरोसा नहीं वह प्रशांत किशोर किस चीज का एक्सपर्ट हैं. प्रशांत किशोर बिहार सरकार पर निशाना साध रहे थे अब उनको जवाब देना चाहिए.  

जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि एक से एक दुर्लभ मूर्ख इस पृथ्वी पे उपलब्ध हैं . हे मां आपदा विपदा में डॉक्टर ,नर्स ,पारा मेडिकल , मास्क ,सैनिटाइजर, वेंटिलेटर और अन्य सामान कार्गो विमान से मंगवाते हैं और दीदी ने इतना भारी सामान मंगवाया  है. चेहरा चमकाना हैं तो पार्लर जाइए. लेकिन वह भी बंद है.