CAA-NRC की लड़ाई केवल मुसलमानों की नहीं बल्कि 130 करोड़ भारतीयों की - तेजस्वी

CAA-NRC की लड़ाई केवल मुसलमानों की नहीं बल्कि 130 करोड़ भारतीयों की - तेजस्वी

KATIHAR :प्रतिरोध यात्रा पर निकले  तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएए एनआरसी, एनपीआर को कभी बिहार में लागू नहीं होने देंगे। राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित सभा में तेजस्वी ने केन्द्र और बिहार सरकार  पर खूब हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ लड़ाई केवल मुसलमानों की नहीं है। यह पूरे 130 करोड़ भारतीयों की है।


पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जेडीयू  के संविधान सीएम नहीं मान रहे हैं सत्ता सुख में वह सब कुछ भूल चुके हैं। सीएए के समर्थन में संसद में वोट दिया और अब कह रहे हैं कि बिहार में एनआरसी लागू होने नहीं देंगे। वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार देश को बांटने का काम कर रही है उन्हें बेरोजगारी दूर करने से कोई मतलब नहीं है।


तेजस्वी यादव ने  केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह पर गरजते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो किसी को पाकिस्तान भेज कर देखें। उन्होनें कहा कि लालू जी ने कभी भी सिद्धांतों और विचारधारा से समझौता नहीं किया। विरोध करते रहे और सांप्रदायिक शक्तियों के सामने कभी झुकने का काम नहीं किया।