नागरिकता कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

नागरिकता कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

DELHI: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस बोबडे की अगुवाई वाली बेंच इस पर सुनवाई करेगी. याचिकाकर्ताओं में कांग्रेस नेता जयराम रमेश, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी, TMC की महुआ मोइत्रा, RJD के मनोज झा, जमीयत उलेमा ए हिंद, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग समेत 20 से ज्यादा नेताओं ने इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.


नागरिकता संशोधन कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाले नेताओं का कहना है कि ये कानून संविधान के खिलाफ है. नेताओं ने इस कानून के माध्यम से देश का सामाजिक सौहार्द खराब होने का आरोप लगाया है. इन नेताओं का यह भी मानना है कि धर्म के आधार पर नागरिकता देना संविधान के मूल ढांचे के सिद्धांत के खिलाफ है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दायर याचिका में कहा गया है कि यह कानून धर्मनिरपेक्षतावाद का उल्लंघन करता है क्योंकि इसमें धार्मिक समूहों के खिलाफ भेदभाव की दुर्भावना के साथ नागरिकता मुहैया कराने में कुछ लोगों को बाहर रखा गया है.


वहीं इस मामले में बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय समेत कुछ लोगों ने कैविएट दाखिल की है. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट उन्हें भी सुने. कानून पर रोक लगाने वाली याचिकाओं पर कोई एकतरफा आदेश पारित न करे. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये साफ कर दिया है कि सरकार हल हाल में देश में इस कानून को लागू करेगी और इससे पीछे हटने का सवाल ही नहीं है.