बजट सत्र से पहले विधान परिषद् के सभापति ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, होंगे अहम निर्णय

बजट सत्र से पहले विधान परिषद् के सभापति ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, होंगे अहम निर्णय

PATNA : बिहार विधानमंडल बजट सत्र की शुरआत 27 फरवरी से होने जा रही है। इस बजट सत्र के बेहतर संचालन को लेकर बिहार विधान परिषद की अहम बैठक शुक्रवार को बुलाई गई है। यह बैठक बिहार विधान परिषद के सभापति के तरफ से बुलाई गई है। इसमें मुख्य रूप से  विधान परिषद के 203वें सत्र के सुगम एवं सफल संचालन के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।  यह बैठक दोपहर 2.30 बजे से होने वाली बैठक में सभी दलों के नेताओं को बुलाया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार,इस बैठक में नीतीश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह, विरोधी दल के मुख्य सचेतक दिलीप कुमार जायसवाल, सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक डॉ सुनील कुमार सिंह, सत्तारूढ़ दल के सचेतक नीरज कुमार एवं रीना देवी रहेंगी। 


इसके साथ ही साथ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अवधेश नारायण सिंह, प्रो. (डॉ) राम वचन राय, नवल किशोर यादव, डॉ मदन मोहन झा, मंगल पांडे. सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रो. संजय कुमार सिंह, भूषण कुमार, सर्वेश कुमार और महेश्वर सिंह आदि सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे। 


आपको बताते चलें कि, बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विधानमंडल में कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दो दिन पूर्व ही बिहार विधान सभा के अध्यक्ष ने भी राज्य के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। इसमें बजट सत्र के दौरान सुरक्षा आदि की बेहतर व्यवस्था के लिए चर्चा की गई। 5 अप्रैल तक बिहार बजट सत्र चलेगा। इस दौरान कुल 22 कार्यदिवस तय हैं।