BSP के प्रदेश अध्यक्ष RJD में शामिल, तेजस्वी ने दिलाई सदस्यता

BSP के प्रदेश अध्यक्ष RJD में शामिल, तेजस्वी ने दिलाई सदस्यता

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष आरजेडी में शामिल हो गए हैं. उनको तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर सदस्यता दिलाई है. 

बताया जा रहा है कि आरजेडी में शामिल होने के लिए बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद राबड़ी आवास पहुंचे. जिसके बाद तेजस्वी ने उनको सदस्यता दिलाई. भरत बिंद हाथी की सवारी छोड़ लालटेन थाम लिए हैं. बताया जा रहा है कि भरत बिंद भभुआ से आरजेडी के उम्मीदवार हो सकते हैं.


 

बिहार विधानसभा चुनाव में बीएसपी का आरएलएसपी के साथ गठबंधन बना हुआ है. इस गठबंधन के सीएम उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा हैं. लेकिन बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष ने ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही एक बार फिर तेजस्वी यादव ने कुशवाहा को झटका दिया है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष को भी आरजेडी में शामिल कराकर कुशवाहा को बड़ा झटका दिया था.