BPSC TRE 2 : जानिए शिक्षक भर्ती परीक्षा में कितनों ने छोड़ा एग्जाम, खाली सीटों का भी पूरा डिटेल

BPSC TRE 2 : जानिए शिक्षक भर्ती परीक्षा में कितनों ने छोड़ा एग्जाम, खाली सीटों का भी पूरा डिटेल

PATNA : इस बार की परीक्षा में अरबी भाषा में ओबीसी कैंडिडेट के लिए 15 सेट एबीसी कैंडिडेट के लिए 70 सीट और जनरल के लिए 62 सीट निर्धारित किया गया था। जबकि बात करें इंग्लिश के लिए तो इसमें ओबीसी के लिए 3599 सीट, ईबीसी के लिए 2590 सीट, एससी के लिए 652 सीट, एसटी 64 सीट और जेनरल के लिए 6122 सीट निर्धारित की गई थी।


वहीं, हिंदी, मैथ, संस्कृत, साइंस और सोशल साइंस की बात करें तो क्रमशः हिंदी में ओबीसी -5768, इबीसी -3514, एससी -1734, एसटी -104, जेनरल -9364 सीट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा मैथ ओबीसी -18087, इबीसी -12401, एससी -3069, एसटी -112, जेनरल -18082 सीट निर्धारित किया गया है। वहीं, संस्कृत के लिए ओबीसी -333, इबीसी -188, एससी -80, एसटी -6, जेनरल -2207 सीट निर्धारित किया गया है।


जबकि साइंस और सोशल साइंस की बात करें ओबीसी -8251, इबीसी -5468, एससी -2025, एसटी -107, जेनरल -10636 सीट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा सोशल साइंस में बात करें ओबीसी -19818, इबीसी -15092, एससी -6779, एसटी -438, जेनरल -19850 सीट निर्धारित किया गया है। उधर, बीपीएससी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में 16 दिसंबर से अगले एक माह तक कोई धरना-प्रदर्शन या जमावड़ा नहीं होगा। इस दौरान दंड प्रक्रिया की धारा-144 लागू रहेगी। सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में कोई भी प्रदर्शन, धरना आदि करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


आपको बताते चलें कि, बीपीएससी के सचिव ने 14 दिसंबर को पटना जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि कार्यालय के आसपास कानून विरोधी लोगों के जमावड़े की आंशका है। 16 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच शिक्षक नियुक्ति का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। शिक्षक नियुक्ति के पूरक परीक्षाफल के आधार पर प्रारंभिक से उच्च माध्यमिक में सफल अभ्यर्थियों को जिला आवंटन कर दिया है। संबंधित अभ्यर्थी अपने जिला में जाकर आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे।