BPSC सहायक भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, इतने अभ्यर्थी हुए चयनित; ऐसे चेक करें रिजल्ट

BPSC सहायक भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, इतने अभ्यर्थी हुए चयनित; ऐसे चेक करें रिजल्ट

PATNA: बीपीएससी ने सहायक भर्ती परीक्षा 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


बीपीएससी की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक, बीपीएससी एसिस्टेंट भर्ती के लिए 31 अगस्त 2023 को पटना के दो परीक्षा केंद्रों पर मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। सहायक भर्ती परीक्षा में कुल 633 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।


इस परीक्षा के जरिए कुल 44 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था। एक पद मूक बधिर के लिए सुरक्षित था, लिहाजा कुल 43 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों की सूची और कटऑफ मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। फिर होम पेज पर दिख रहे Assistant Result के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स भर कर सब्मिट करें। सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके कम्प्यूटर की स्क्रीन पर होगा।