बोचहां में जनसभा को तेजस्वी ने किया संबोधित, कहा- मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी का बोलबाला

बोचहां में जनसभा को तेजस्वी ने किया संबोधित, कहा- मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी का बोलबाला

DESK: बोचहां विधानसभा के उप चुनाव की जंग जारी है। तेजस्वी यादव दो दिवसीय बोचहां दौरे पर हैं। आज मुसहरी में तेजस्वी की जनसभा को संंबोधित किया। तेजस्वी यादव ने बोचहां की जनता को अमर पासवान के हाथों को मजबूत करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने मौजूदा नीतीश सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी को सिर्फ कुर्सी से मतलब है उन्हें जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है।


बोचहां उपचुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुसाफिर पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली थी। अब इस सीट से उनके बेटे अमर पासवान चुनाव लड़ रहे हैं। बोचहां की जनता से अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अमर पासवान के हाथों को मजबूत बनाए और आरजेडी को जीत दिलाने का काम करें।


इस दौरान तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर भी जमकर हमला बोला। कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार और महंगाई का बोलबाला है। प्रदेश की जनता इस समस्या से काफी परेशान हैं। हर चार घंटे में बिहार में मर्डर हो रहा है। रोजगार की तलाश में युवा दूसरे प्रदेशों में पलायान कर रहे हैं। पेट्रोल, डीजल और सिलेंडर के बढ़ रहे दाम ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। किसानों को खाद तक नहीं मिल पा रहा है। बिहार में आज एक फैक्ट्री तक नहीं लगाया गया है। यह सरकार नहीं बल्कि सर्कस चल रही है।


तेजस्वी ने कहा कि सब लोग जीत का दावा कर रहे हैं। 12 अप्रैल को चुनाव होंगे और रिजल्ट 14 को सामने आ जाएगा। पांच दिन बाद ही यह पता चल जाएगा कि किसकी जीत हुई लेकिन बीजेपी की हालत खराब है। महंगाई और बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि ग्रामीण बीजेपी के नेताओं को भगाने का काम कर रहे हैं।


तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी और नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी से मतलब है जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। बीजेपी के लोग कहते है कि राशन हम लोग ही बंटवाटे है। लेकिन मेरा मानना है कि सरकार किसी की हो गरीबों तक अनाज पहुंचाने से कोई नहीं रोक सकता। 


उन्होंने कहा कि वे आर्थिक न्याय करने का काम करेंगे। हम चाहते है कि बेरोजगारी को खत्म करे और हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते है। लालू जी ने हर एक समाज के लिए काम किया था। लेकिन आज सत्ता में बैठे लोगों को गरीबों से मतलब नहीं उन्हें सिर्फ पूंजीपतियों की ही चिंता है। तेजस्वी ने कहा कि एमएलसी चुनाव के जो नतीजे सामने आए उसमें राजद ने छह सीट पर जीत हासिल की है। आपसे आग्रह है कि चुपचाप लालटेप छाप पर मुहर लगाकर राजद को जीत दिलाए।