बोचहां उपचुनाव : BJP कैंडिडेट के लिए JDU से सबसे पहले पहुंचे RCP, बोले.. पीएम मोदी और नीतीश एक जैसे हैं

बोचहां उपचुनाव : BJP कैंडिडेट के लिए JDU से सबसे पहले पहुंचे RCP, बोले.. पीएम मोदी और नीतीश एक जैसे हैं

PATNA : बिहार में विधान परिषद चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब सबकी नजरें बोचहांं उपचुनाव पर जा टिकी है। बोचहांं में एनडीए की तरफ से बीजेपी की उम्मीदवार बेबी देवी चुनाव मैदान में हैं। जनता दल यूनाइटेड की तरफ से आज बीजेपी कैंडिडेट के लिए प्रचार करने सबसे पहले आरसीपी सिंह पहुंचे हैं। आरसीपी सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया है और चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया है। बोचहां पहुंचकर बीजेपी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने और लोगों से नीतीश कुमार के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील की है।


आरसीपी सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों एक जैसे हैं। दोनों को परिवारवाद से कोई मतलब नहीं। पीएम मोदी देश के लिए लगातार काम करते रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने परिवार के लिए कुछ भी नहीं करते बल्कि पूरे देश को ही अपना परिवार मानते हैं, यही हाल बिहार में नीतीश कुमार का है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरंतर बिहार की सेवा की है। उनके ऊपर कोई भी परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकता जबकि बाकी लोग परिवारवाद के चक्र में फंसे हुए हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर बोचहां में विकास की धारा को लोग हमेशा जारी रखना चाहते हैं तो बीजेपी उम्मीदवार बेबी देवी का साथ देना चाहिए और ज्यादा कुछ नहीं मांगते बल्कि एनडीए सरकार की तरफ से किए गए विकास पर समर्थन मांग रहे हैं।


आरसीपी सिंह जनता दल यूनाइटेड की तरफ से चुनाव प्रचार करने वाले जेडीयू के पहले बड़े नेता हैं। अब तक राज्य कैबिनेट में शामिल जेडीयू का कोई भी नेता वहां प्रचार के लिए नहीं पहुंचा है, हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 अप्रैल को वहां पहुंचने वाले हैं। उनका कार्यक्रम तय हो चुका है। नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बोचहां जाएंगे। आपको बता दें कि 12 अप्रैल को बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है और मतगणना के लिए 16 अप्रैल की तारीख रखी गई है। बोचहां में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। यहां बीजेपी से बेबी कुमारी, राष्ट्रीय जनता दल से अमर पासवान और वीआईपी से पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता कुमारी मैदान में हैं।