नीतीश अब BJP के साथ शुरू करेंगे खेल, मुलायम और चौटाला के साथ एक मंच पर दिखेंगे

नीतीश अब BJP के साथ शुरू करेंगे खेल, मुलायम और चौटाला के साथ एक मंच पर दिखेंगे

PATNA : जातीय जनगणना के मसले पर बीजेपी से अलग राय रखने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब असल खेल की शुरुआत करने वाले हैं। जेडीयू ने पिछले दिनों राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि जातीय जनगणना के मसले पर उनकी पार्टी पीछे नहीं हटेगी लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के विरोधियों के साथ मंच साझा करने वाले हैं। यूपी चुनाव के ठीक पहले नीतीश समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के साथ एक मंच पर नजर आएंगे। नीतीश और मुलायम के साथ इस मंच पर ओम प्रकाश चौटाला भी मौजूद रहेंगे।


दरअसल पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती के मौके पर 25 सितंबर को हरियाणा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है हरियाणा के जींद में एक बड़ा आयोजन ओम प्रकाश चौटाला करने जा रहे हैं इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे नीतीश कुमार के साथ साथ समाजवादी पार्टी के संरक्षक के मुलायम सिंह यादव और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्गज नेताओं का जमावड़ा होगा बीजेपी के विरोधी माने जाने वाले इन नेताओं के साथ नीतीश कुमार मंच साझा करेंगे इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला के मुताबिक इस आयोजन में शामिल होने के लिए शरद पवार ममता बनर्जी फारूक अब्दुल्लाह और जयंत चौधरी को भी आमंत्रित किया गया है इनमें से कई नेताओं ने अब तक अपने आने की पुष्टि नहीं की है लेकिन यह बात तय माना जा रहा है कि देवीलाल की जयंती के मौके पर तमाम नेताओं का जुटान होगा। 


कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुलायम सिंह यादव, एच डी देवगौड़ा और प्रकाश सिंह बादल ने अपनी सहमति दे दी है। इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में ऐसे नेताओं को बुलाया जा रहा है जो गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी दलों के साथ-साथ समान विचारधारा रखते हों। एक मंच पर जब इन नेताओं का जुटान होगा तो जाहिर तौर पर राजनीतिक बातें भी होंगी। ऐसे में बीजेपी के खिलाफ गोलबंदी और तीसरे मोर्चे की कोशिशों के बीच नीतीश भी रणनीति बनाते नजर आएंगे। अब देखना होगा बीजेपी नीतीश के नए कदम पर कैसे रिएक्ट करती है।