BJP के साथ कभी नहीं जाएगी JDU, बोले केसी त्यागी.. नीतीश PM पद के नहीं विपक्षी एकजुटता के चेहरा

BJP के साथ कभी नहीं जाएगी JDU, बोले केसी त्यागी.. नीतीश PM पद के नहीं विपक्षी एकजुटता के चेहरा

PATNA : जेडीयू की तीन दिवसीय बैठक आज खत्म हो गई। तीन दिनों तक चली इस बैठक में मुख्य रूप से 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। इस दौरान कई राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित हुए। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ने बैठक में पारित हुए प्रस्तावों को विस्तृत रूप से बताया। केसी त्यागी ने कहा कि भविष्य में नीतीश कुमार कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं बल्कि विपक्षी एकजुटता के चेहरा होंगे।