BJP के मकर संक्रांति भोज में पहुंचे नीतीश, MLC रजनीश कुमार के आवास पर NDA नेताओं का जुटान

BJP के मकर संक्रांति भोज में पहुंचे नीतीश, MLC रजनीश कुमार के आवास पर NDA नेताओं का जुटान

PATNA : जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर दही चूड़ा खाने के बाद नीतीश कुमार बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार के आवास पहुंचे। रजनीश कुमार के सरकारी आवास पर बीजेपी की तरफ से मकर संक्रांति भोज का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित अन्य नेता बीजेपी एमएलसी के आवास पहुंचे।

बीजेपी विधान पार्षद रजनीश ने अपने बेली रोड स्थित आवास पर दही-चूड़ा भोज दिया. जिसमें जेडीयू की तरफ से ललन सिंह व अशोक चौधरी सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. इसके अलावे बीजेपी कोटे के तमाम मंत्री भी भोज में पहुंचे हैं. दही-चूड़ा भोज के बहाने एनडीए की एकता को दिखाने की कोशिश सफल होती दिख रही है. 

वहीं इस मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि लोकसभा के तर्ज पर ही विधानसभा का परिणाम आएगा. एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और विपक्ष को क्लिन बोल्ड कर देगी.