बिहार: युवक ने खुद को मारी गोली, पारिवारिक कलह में उठाया खौफनाक कदम

बिहार: युवक ने खुद को मारी गोली, पारिवारिक कलह में उठाया खौफनाक कदम

SITAMARHI: खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां एक युवक ने खुद को गोली मार ली। पारिवारिक कलह में युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना के परसौनी थाना क्षेत्र के मदनपुर की है।


जानकारी के मुताबिक, युवक परिवारिक कलह से काफी परेशान था, जिसके कारण उसने अपनी जान देने की कोशिश की है। जख्मी युवक को सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। युवक की पहचान संतोष कुमार चौधरी के 21 वर्षीय बेटे साहिल कुमार के रूप में की गई है।


मामले में संतोष के परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि सिर में लगी गोली आर-पार हो गई है। फिलहाल बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। पूरे मामले में सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गोली लगने की घटना सामने आई है। फिलहाल परिजन पुलिस को कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।