बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र: सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले BJP का जोरदार हंगामा, नीतीश-तेजस्वी से इस्तीफे की मांग

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र: सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले BJP का जोरदार हंगामा, नीतीश-तेजस्वी से इस्तीफे की मांग

PATNA: बिहार विधनमंडल के मानसून सत्र का आज से शुभारंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत पक्ष और विपक्ष के तमाम नेता विधानसभा पहुंच गए हैं। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने स्पीकर से मुलाकात की है। उधर, कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया है। 


सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी के विधायक विधानसभा के मुख्य गेट पर जमा हो गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं।


बता दें कि आज से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलने वाले पांच दिवसीय मानसून सत्र के दौरान बीजेपी और सरकार के अन्य विरोधी दर विभिन्न मुद्दों पर महागठबंधन की सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश करेंगे। आज मानसून सत्र की शुरुआत से पहले ही बीजेपी ने हंगामा शुरू कर दिया है और सरकार से विभिन्न मुद्दों पर जवाब मांग रही है।