बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुरू हो गयी सीटों की दावेदारी, एलजेपी को चाहिए 119 सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुरू हो गयी सीटों की दावेदारी, एलजेपी को चाहिए 119 सीटें

SASARAM: झाऱखंड विधानसभा चुनाव की गहमागहमी खत्म होते ही बिहार विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट शुरु हो गयी है। साल 2020 अभी लगा नहीं है लेकिन नेताओं ने अब सीटों पर अपनी दावेदारी जतानी शुरू कर दी है। सबसे पहला दावा एनडीए के घटक दल एलजेपी की ओर से आया है।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रमुख घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी ने 119 सीटों पर अपनी दावेदारी की है। पार्टी ने इतनी ही सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर देने का भी दावा किया है। सासाराम पहुंचे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पासवान ने 119 सीटों पर अपना दावा ठोंकते हुए कहा कि बिहार में जिन-जिन सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के विधायक हैं, उन तमाम सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी दावा करेगी और उन्हें सभी सीटों पर पराजित करेगी।

संजय पासवान ने सासाराम में कहा की लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में 50 हज़ार सदस्य बनाएगी। इसके लिए पूरे बिहार में अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उन्होनें  रोहतास जिला के नोखा, बिक्रमगंज के अलावा चेनारी सीट  पर अभी से अपनी दावेदारी ठोक दी है।