बिहार के उपचुनाव में महागठबंधन टूटा: राजद ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये, कांग्रेस अकेले कुशेश्वरस्थान में लड़ेगी चुनाव

बिहार के उपचुनाव में महागठबंधन टूटा: राजद ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये, कांग्रेस अकेले कुशेश्वरस्थान में लड़ेगी चुनाव

PATNA : बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में राजद-कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियों का गठबंधन टूट गया है. राजद ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. उधर कांग्रेस अपने बूते कुशेश्वर स्थान से चुनाव लड़ेगी.


राजद सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अरूण साह को तारापुर से राजद का उम्मीदवार बनाया गया है. राजद ने इस सीट से पिछली बार लड़ी दिव्या प्रकाश का टिकट काट दिया है. दिव्या प्रकाश राजद के वरीय नेता और लालू फैमिली के खास जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी हैं. लेकिन पार्टी ने इसे दफे एनडीए के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी की है. लिहाजा अरूण साह को टिकट दिया गया है. तारापुर क्षेत्र में वैश्य वोटरों की अच्छी तादाद है औऱ राजद को उम्मीद है कि अरूण साह के कारण वैश्य वोटरों का साथ उसे मिल जायेगा.


उधर कुशेश्वर स्थान सीट से भी राजद ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इस सीट से गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया गया है.गणेश भारती सदा हैं, जो मुसहर जाती से आते हैं. इस सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अशोक राम चुनाव लड़े थे. लेकिन राजद ने इस सीट को कांग्रेस के लिए छोड़ने से इंकार कर दिया है. राजद ने इस सीट से अपना उम्मीदवार उतार दिया है. 



महागठबंधन टूटा, कांग्रेस उतारेगी अपना उम्मीदवार
कांग्रेस के सूत्र बता रहे हैं कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने दिल्ली में लालू यादव से मुलाकात कर इस सीट पर अपना दावा जताया था. लेकिन लालू नहीं माने. ऐसे में उन्हें बता दिया गया था कि कांग्रेस हर हाल में यहां अपना उम्मीदवार उतारेगी. कांग्रेस अपने पुराने उम्मीदवार अशोक राम या उनके बेटे को अपना उम्मीदवार बना सकती है.