बिहार: ट्रक छोड़ने के एवज में रिश्वत ले रहे थे खनन विभाग के पदाधिकारी और कर्मी, निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

बिहार: ट्रक छोड़ने के एवज में रिश्वत ले रहे थे खनन विभाग के पदाधिकारी और कर्मी, निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

KAIMUR: बड़ी खबर कैमूर से सामने आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने मोहनियां में बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी की टीम ने खनन विभाग के पदाधिकारी रंजीत कुमार और कर्मचारी सरफुद्दीन को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों एक ट्रक को छोड़ने के एवज में ट्रक मालिक से एक लाख रुपए की मांग की थी। दोनों रिश्वत के पैसे ले ले रहे थे इसी दौरान निगरानी के हत्थे चढ़ गए।


निगरानी को शिकायत मिली थी कि बालू लदे ट्रकों को छोड़ने के एवज में खनन विभाग के पदाधिकारी रंजीत कुमार और कर्मचारी सरफुद्दीन द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। पीड़ित ट्रक के मालिक ने निगरानी से इसकी शिकायत की थी। निगरानी की टीम ने जांच में मामले को सही पाया और जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा।


निगरानी की अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया है। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उन्हें लेकर पटना के लिए रवाना हो गई। जहां पूछताछ के बाद दोनों को निगरानी की अदालत में पेश किया जाएगा।