बिहार: एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा

बिहार: एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा

BUXAR: खबर बक्सर से आ रही है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक महिला समेत दो मासूम बच्चे शामिल हैं। रेलवे लाइन पार करने के दौरान तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना बक्सर-आरा रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन की है।


जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर की रहने वाली मृतक महिला एक वृद्ध महिला और दो बच्चों के साथ रघुनाथपुर स्टेशन पर उतरी थी। महिला को योगियां पंचायत के कृत सागर गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर जाना था। चारों पश्चिमी गुमटी के पास रेलवे लाइन को पार कर रहे थे, ट्रेन आ गई और पटना-दादर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से महिला सहित उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई हालांकि वृध महिला की जान इस हादसे में बाल-बाल बच गई।


इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पहचान के लिए सुरक्षित रखा है। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।