बिहार: सुबह सवेरे हत्या की वारदात से हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को मारी गोली

बिहार: सुबह सवेरे हत्या की वारदात से हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को मारी गोली

CHHAPRA: खबर छपरा से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक शख्स अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। सुबह सवेरे हत्या की वारदात से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। घटना अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर हाई स्कूल के पास एसएच 104 की है।


मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के उसरी चांदपुरा गांव निवासी ग्रामीण डॉक्टर और पूर्व जिला पार्षद ब्रजेश सिंह के 27 वर्षीय बेटे कुणाल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुणाल सोमवार की सुबह किसी काम से अपहर हाई स्कूल के पास पहुंचा था। सड़क किनारे बाइक खड़ा करने के बाद वह रोड क्रॉस कर रहा थी, तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और कुणाल को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तबतक बदमाश वहां से फरार हो गए थे।


आनन-फानन में कुणाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। कुणाल को किस कारण से गोली मारी गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।