बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात नेटहवा हिमाचल से गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात नेटहवा हिमाचल से गिरफ्तार

BEGUSARAI: बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने बेगूसराय के इनामी कुख्यात अपराधी बिहारी महतो उर्फ नेटहवा को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। चकिया सहायक थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट निवासी नेटहवा पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसके खिलाफ बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं। 


एसटीएफ सूत्रों के अनुसार एफसीआइ सहायक थाना क्षेत्र में जनवरी 2022 के एक मामले में नेटहवा की लंबे समय से तलाश थी। एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहारी महतो हिमाचल प्रदेश के विलासपुर के घुर्मामी थाना क्षेत्र इलाके में रह रहा है। बेगूसराय से भागकर वह हिमाचल में शरण ले रखा था। 


इसी सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ की विशेष टीम वहां पहुंची और छापेमारी कर नेटहवा को गिरफ्तार कर लिया। बिहार एसटीएफ इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार नेटहवा को अब बेगूसराय लाया जा रहा है।