बिहार: बगीचे में छिपाकर रखी गई शराब की बड़ी खेप जब्त, नए साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी

बिहार: बगीचे में छिपाकर रखी गई शराब की बड़ी खेप जब्त, नए साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी

BEGUSARAI: बेगूसराय में अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग का अभियान लगातार जारी है। शराब पीने और बेचने के आरोप में बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है। इसी कड़ी में उत्पाद पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। मौके से पुलिस ने दो शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक नए साल के जश्न में शराब को खपाने की तैयारी थी।


बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू बरौनी जंक्शन के राजवाड़ा में शराब की बड़ी खेप पहुंची है। यहां से शराब की खेप को दूसरे जगहों पर भेजने की तैयारी की जा रही है। इस सूचना के बाद उत्पाद अधिक्षक सौरव कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग की पदाधिकारी पुष्पा भारती के नेतृत्व में छापेमारी की गई तो बड़ी सफलता हाथ लगी।


बताया जा रहा है कि न्यू बरौनी जंक्शन के पास स्थित बगीचे से फ्रूटी पैक में भारी मात्रा में शराब को बरामद किया गया है। बरामद किए गए करीब 19  कार्टन से अधिक मात्रा में उत्तर प्रदेश निर्मित शराब को जब्त करने के दौरान पुलिस ने मौके से दो शराब कारोबारियों को भी अरेस्ट किया है। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार शराब कारोबारियों से पूछताछ कर रही है।