बिहार: शादी समारोह में शामिल होने गया था ठेकेदार, बीच रास्ते में अपराधियों ने मौत के घाट उतारा

बिहार: शादी समारोह में शामिल होने गया था ठेकेदार, बीच रास्ते में अपराधियों ने मौत के घाट उतारा

GOPALGANJ: खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक ठेकेदार की हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने ठेकेदार के शव को एनएच के किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। गुरुवार को ठेकेदार का शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की है। 


मृतक ठेकेदार की पहचान बैकुंठपुर के महारानी गांव निवासी मनोज सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक ठेकेदार मनोज सिंह पिछले कुछ सालों से नगर ताना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ले में रह रहे थे। बुधवार के मनोज सिंह किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर ले निकले थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे और गुरुवार की सुबह मनोज सिंह का शव झाड़ियों से बरामद हुआ। 


शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल से मनोज सिंह की बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।