बिहार : सड़क छाप मजनू ने वर्दी वाली मैडम से कहा- मुझसे शादी करोगी, फिर तो....

बिहार : सड़क छाप मजनू ने वर्दी वाली मैडम से कहा- मुझसे शादी करोगी, फिर तो....

MUZAFFARPUR : प्यार करने वाले का पर्व आने में अभी महिना बाकी है. लेकिन अभी से ही प्यार में इजहार शुरू हो गया है. इस मामले में सड़क छाप मजनू सबसे आगे है. ऐसा ही एक अजीब मामला बिहार से आया है. जहां एक सड़क छाप मजनू ने वर्दी वाली मैडम को प्यार का इजहार कर डाला.


मामला तीन दिन पहले का है. शहर के एक जगह पर एक सप्ताह से एक खाकी वर्दी वाली मैडम की ड्यूटी लगी है. जहां वो अक्सर पास में एक चाय वाले के पास चाय की चुस्की लेने जाती थी. वही एक दिन ड्यूटी करते-करते थक जाने पर मैडम चाय की चुस्की लेने उसी दुकान पर गई. तभी वहां पहले से खड़ा एक मजनू अपने मोबाइल से मैडम की तस्वीर उतारने लगा. 


जब मैडम की नजर उस पर गई तो उसे बुलाकर डांट लगाई तो उसने उनकी सुंदरता पर फिदा होने की बात कह प्यार का इजहार कर डाला. सीधे शादी का प्रस्ताव दे दिया. उसकी इस हरकत से मैडम सदमे में आ गई. फिर अपने को संभालते हुए मोबाइल घुमाया. मजनू को महकमे के लोग उठाकर ले गए और जमकर बैंड बजाया.