बिहार: मेयर चुनाव के नतीजे आने के बाद भारी बवाल, राज्यसभा सांसद के घर पर पथराव

बिहार: मेयर चुनाव के नतीजे आने के बाद भारी बवाल, राज्यसभा सांसद के घर पर पथराव

MADHUBANI: बड़ी खबर मधुबनी से आ रही है, जहां मेयर चुनाव के नतीजे आने के बाद भारी हंगामा हुआ है। मेयर प्रत्याशी असलम अंसारी की हार के बाद उनके समर्थकों ने राज्यसभा सांद फैयाज अहमद के घर पर जमकर पथराव किया है।


मेयर प्रत्याशी असलम अंसारी के समर्थकों का आरोप है कि राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद ने चुनाव में उनका समर्थन नहीं किया, जिसके कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। समर्थकों का आरोप है कि सांसद ने चुनाव में भीतरघात करने का काम किया है।


हालांकि गनीमत की बात रही कि जिस वक्त मेयर प्रत्याशी के समर्थकों ने राज्यसभा सांसद के घर पर पथराव किया उस वक्त सांसद और उनका परिवार घर में मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया। फिलहाल पुलिस की टीम सांसद के घर के बाहर कैंप कर रही है।