बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े पांच शातिर बदमाश, मां-बेटे के साथ लूटपाट की वारदात को दिया था अंजाम

बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े पांच शातिर बदमाश, मां-बेटे के साथ लूटपाट की वारदात को दिया था अंजाम

HAJIPUR: वैशाली पुलिस ने पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों बदमाशो ने बाइक सवार मां और बेटे के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर सराय थाने में केस दर्ज कराया गया था। 


दरअसल, सराय थाना क्षेत्र के पारु मलाही गांव के पास करीब शाम करीब साढ़े सात बजे अपराधियों ने बाइक सवार मां-बेटे से मंगलसूत्र, कान का सोने का टॉप्स और अन्य कीमती सामना छीन कर मौके से फरार हो गए थे। भागने के दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस सभी बदमाशों को तलाश कर रही थी।


इसी दौरान पुलिस ने वारदात में शामिल पांच बदमाशों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। वैशाली एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से लूटे गए मंगलसूत्र एवं कान का टॉप्स को बरामद किया गया है। इसके साथ ही गोली और खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।