बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े सात शातिर बदमाश, लंबे समय से दे रहे थे चकमा

बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े सात शातिर बदमाश, लंबे समय से दे रहे थे चकमा

MOTIHARI: मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सात बदमाशों के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराध की योजना बनाते जहां तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया वहीं तीन अपराधियों को एक पुराने बैंक लूट के मामले में अरेस्ट किया गया है जबकि एक को हत्या के मामले में पकड़ा है।


पूर्वी चम्पारण के एसपी कांतेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक लूट, हत्या और फाइनेंस कंपनी से लूट मामले में अपराधियों की गिरफ़्तारी हुई है। गिरफ्तार अपराधियों में बबलू सहनी, रमेश सहनी, दीपक कुमार, हिमांशु, अभिनव, प्रिंस यादव शामिल हैं।


गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा और नशीले पदार्थ समेत अन्य सामान को बरामद किया है। विभिन्न मामलों में गिरफ्तार हुए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।