बिहार पुलिस ने जारी की 1308 कैंडिडेट की मेरिट लिस्ट, कई सालों से पेंडिंग था रिजल्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार पुलिस ने जारी की 1308 कैंडिडेट की मेरिट लिस्ट, कई सालों से पेंडिंग था रिजल्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बिहार पुलिस ने 1308 कैंडिडेट की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. साल 2009 में वर्त्तमान सिपाही के खाली 10110 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. अगस्त 2010 में अंतिम रूप से चयनित 2219 अभ्यर्थियों का लिस्ट जारी किया गया था. शेष 7891 पदों के लिए 7879 कैंडिडेट्स की सूची दिसंबर 2010 में श्रेणी 1 और श्रेणी 2 में प्रकाशित की गई थी. जिसके विरोध में कुछ अभ्यर्थियों ने पटना हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर की थीं.


साल 2009 में हुई बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए एकल पीठ ने फ़रवरी 2011 में 7879 अभ्यर्थियों की सूची को निरस्त कर फिर से संशोधन के बाद प्रकाशित करने का आदेश दिया था. जिसके बाद PET-1 के 3397 और PET-2 के 4482 मिलकर कुल 7879 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी.


बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2009 की नियुक्ति प्रक्रिया में कतिपय संशोधन करते हुए 1308 कैंडिडेट की मेरिट लिस्ट फिर से जारी की गई है. मेघा सूची में सफल उम्मीदवारों में सामान्य वर्ग के 513, पिछड़ा वर्ग के 762, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 24 और अनुसूचित जाती के 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न जिलों में नियुक्त किया जायेगा.


1308 कैंडिडेट की मेरिट लिस्ट -



नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें पूरी मेरिट लिस्ट - 
http://biharpolice.bih.nic.in/