बिहार : परिवहन मंत्री शीला मंडल की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 5 जवान घायल

बिहार : परिवहन मंत्री शीला मंडल की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 5 जवान घायल

SHEKHPURA : बड़ी खबर शेखपुरा से आ रही है, जहां एक बेकाबू ट्रक ने परिवहन मंत्री शीला मंडल की एस्कॉर्ट गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर से जहां एस्कॉर्ट गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं गाड़ी पर सवार BMS के 5 जवान घायल हो गये। इधर, घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।


घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी ओपी अध्यक्ष पप्पू सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में तीन जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है।


सभी घायल जवान नालंदा के डीटीओ कार्यालय के बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी घायल जवानों का इलाज कराया जा रहा है। पूरे मामले पर प्रभारी ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।