बिहार : पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 605 सीटों पर ईवीएम से हो रहा मतदान; इस दिन आएगा रिजल्ट

बिहार : पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 605 सीटों पर ईवीएम से हो रहा मतदान; इस दिन आएगा रिजल्ट

PATNA : बिहार के 300 प्रखंड अंतर्गत 593 पंचायतों में उपचुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गए हैं। 605 सीटों के लिए मातादात अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसी कड़ी में राजधानी पटना के 86 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। यह मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक करवाया जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच सभी पदों के लिए अलग-अलग एवं पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 27 मई को संबंधित प्रखंड मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी।


दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पंचायत उपचुनाव को लेकर कुल 3322 पद रिक्त थे। किसी कारण बस 14 पदों पर आयोग द्वारा मतदान स्थगित कर दिया गया। ऐसे में वास्तविक पदों की संख्या 3508 हैं, जिनमें 2083 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इसमें शेष 1425 रिक्त पदों में 820 ऐसे पद हैं जिनके लिए कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। इसलिए उन पदों के लिए मतदान नहीं होगा, जबकि अन्य 605 रिक्त पदों के लिए मतदान होगा।


वहीं,  पंचायत उपचुनाव के दौरान कई सीटों पर फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदाता के चेहरे की भी पहचान की जाएगी। इसके लिए मतदान केंद्रों पर (फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम) जांच की व्यवस्था होगी। डिजिटल फोटो सर्विलांस (डीपीएस) की भी व्यवस्था की गई है। ऐसे में किसी भी मतदाता को दोबारा मतदान करते हुए पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार की शाम को सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मी रवाना हो गए।