पंचायत चुनाव : SSP के काफिले पर पथराव, गाड़ी का शीशा टूटा, 6 लोग गिरफ्तार

पंचायत चुनाव : SSP के काफिले पर पथराव, गाड़ी का शीशा टूटा, 6 लोग गिरफ्तार

DARBHANGA : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तीसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने एसएसपी के काफिले पर पथराव कर दिया है. इस घटना में शामिल 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. 


घटना दरभंगा जिले की है. दरअसल, दरभंगा एसएसपी बाबू राम पूरी टीम के साथ पंचायत चुनाव को लेकर गश्ती पर निकले थे. तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया. इस पथराव में काफिले में शामिल एक गाड़ी का शीशा टूट गया. हालांकि किसी पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना अबतक नहीं मिली है. 


पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि बूथ के सामने जमा लोगों को हटाए जाने पर स्‍थानीय लोग उग्र हो गए. इसके बाद उन्होंने SSP के काफिले पर पीछे से पथराव कर दिया. पुलिस ने अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसएसपी बाबू राम मौके पर मौजूद हैं.