बिहार: बाप-बेटे का झगड़ा सुलझाना पड़ा भारी, सनकी युवक ने सेना के जवान को मौत के घाट उतारा

बिहार: बाप-बेटे का झगड़ा सुलझाना पड़ा भारी, सनकी युवक ने सेना के जवान को मौत के घाट उतारा

MOTIHARI: मोतिहारी में बाप-बेटे के बीच हुए झगड़े को सुलझाने जाना एक सेना के रिटायर्ड जवान को महंगा पड़ गया और उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बीच बचाव करने के दौरान अपने पिता से झगड़ा कर रहे युवक ने आर्मी जवान के ऊपर ईंट से जोरदार हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर अकौना के वार्ड संख्या 26 की है।


मृतक पूर्व सैनिक की पहचान वार्ड संख्या 26 के रहने वाले 70 वर्षीय जगत प्रसाद सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह जगत प्रसाद सिंह के पड़ोसी प्रमोद श्रीवास्तव का उनके बेटे सोनू कुमार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों बाप-बेटे के बीच झगड़ा बढता देख पूर्व सैनिक झगड़ा सुलझाने के लिए पहुंच गए।


इसी दौरान प्रमोद के बेटे सोनू ने पूर्व सैनिक जगत सिंह के सिर पर ईंट से जोरदार वार कर दिया। जिसके बाद वे लहूलुहा होकर जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।