बिहार में सुबह सवेरे बड़ा हादसा: ट्रक और बस की सीधी भिड़ंत में एक की मौत, कई लोग घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी

बिहार में सुबह सवेरे बड़ा हादसा: ट्रक और बस की सीधी भिड़ंत में एक की मौत, कई लोग घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी

PURNEA: इस वक्त की बड़ी खबर पूर्णिया से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए है। घायलों में पांच की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना कसबा थाना क्षेत्र के एनएच 57 के नवोदय चौक के पास की है।


बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस दिल्ली से बंगाल के मालदा जा रही थी। जैसे ही बस नवोदय चौक के पास पहुंची अनियंत्रित होकर दूसरी लेन से जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं। 


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पांच लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर को नींद आ गई और इसी दौरान बस दूसरे लेन में चली गई।