बिहार में शिक्षा व्यवस्था खस्ताहाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने नीतीश सरकार की पोल खोल दी

बिहार में शिक्षा व्यवस्था खस्ताहाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने नीतीश सरकार की पोल खोल दी

PATNA : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर विधानसभा में आज मामला उठा तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को जमकर घेर लिया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था की स्थिति क्या है इसकी पोल खुद राज्य के शिक्षा मंत्री ने सदन में जवाब देते हुए खोल दी है. देश के अंदर शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यों की जो इंडेक्सिंग की गई है उसमें बिहार नीचे से 5 में नंबर पर है.


तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में सबसे ज्यादा स्कूलों के अंदर छात्रों का ड्रॉपआउट है. बिहार में हायर एजुकेशन की बदहाल स्थिति को लेकर भी तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा.


नेता प्रतिपक्ष की तरफ से सरकार के ऊपर निशाना साधे जाने के बाद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में शिक्षा की जो स्थिति है, उसको लेकर हमने तथ्यात्मक तौर पर सारी बातों को सदन में रखा है. इसके बाद आरोप लगाया कि बिहार में 15 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं उसके बावजूद शिक्षा व्यवस्था चौपट है.