बिहार में सनकी पिता की हैवानियत: धारदार हथियार से दो बेटियों का गला रेता, बाल-बाल बची जान

बिहार में सनकी पिता की हैवानियत: धारदार हथियार से दो बेटियों का गला रेता, बाल-बाल बची जान

SASARAM: खबर रोहतास से आ रही है, जहां एक पिता की हैवानियत सामने आई है। सनकी पिता ने मामूली बात पर अपनी ही दो बेटियां का धारदार हथियार से गला रेत दिया और उनकी जान लेने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालत में सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कैमूर के सवार थाना क्षेत्र के रामपुर की है।


बताया जा रहा है कि आरोपी पिता सोनू सिंह ने पारिवारिक विवाद में अपने 16 वर्षीया बेटी मानसी कुमारी और 7 वर्षीय बेटी माया को धारदार हसुआ से गला रेतने की कोशिश की। दोनों बच्चियों को इलाज के लिए कैमूर से रोहतास के सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। 


घायल बड़ी बहन मानसी कुमारी ने बताया कि जब वह अपने बुआ के घर से लौटी तो उसके पिता सोनू सिंह आग बबूला थे और किसी पारिवारिक बात पर घर में रखें हसुआ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे छोटी बहन माया तथा खुद मानसी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया है। छोटी बच्ची माया की हालत नाजुक बताई जा रही है।