बिहार में पारा 40 के पार, इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट; 13 मई के बाद होगी बारिश

बिहार में पारा 40 के पार, इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट; 13 मई के बाद होगी बारिश

PATNA: बिहार में पिछले तीन दिनों से हिटवेब का असर है। इस दौरान 13 से 17 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ गर्म हवाएं चल रही है। इसके साथ ही लोगों को तेज धूप से तपीश वाली गर्मी का एहसास हो रहा है। 


दरअसल, बंगाल की खाड़ी में मोच तूफान का प्रभाव है। इससे वहां से आने वाली नमी बिहार की जगह पश्चिम बंगाल से मुड़ करके आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु की तरफ जा रही है। इससे मौसम पूरी तरह से शुष्क हो गया है। बिहार में राजस्थान, दिल्ली होते हुए गर्म हवाएं प्रवेश कर रही है। इसके प्रभाव से पिछले तीन दिनों तक हीट वेव का असर दिखाई दे रहा है। यह स्थिति बिहार में 14 मई तक रहेगी।


मौसम विभाग के मुताबिक बिहार मौसम पूरी तरह शुष्क है। इसकी वजह से आसमान साफ है। इसके प्रभाव से सूर्य के निकलते ही वातावरण तेजी से गर्म हो रहा है। इसके प्रभाव से दिन में एक बजे ही पारा 43 डिग्री तक पहुंच रहा है। हालांकि, शाम होते ही वातावरण उतनी तेजी से ठंडी हो रही है। जिससे चार बजे तापमान 41 डिग्री, तो छह बजे 36 डिग्री रिकार्ड किया जा रहा है। इससे दिन में हीटवेव और रात में औसत से कम तापमान रिकार्ड किया गया है।


इधर, बुधवार को बांका, शेखपुर, खगड़िया, पूर्णिया, सहरसा, फारबिसगंज में हीटवेव का असर रहा है। जबकि, प्रदेश के 19 जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रिकार्ड किया गया। गुरुवार को पटना, सीवान, पूर्णिया, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया, भागलपुर, बांका में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।


आपको बताते चलें कि, बिहार में 13 मई को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में मध्य दर्जे की बारिश होने के आसार है। जबकि 14 मई को सुपौल, अररिया, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर सहित 13 जिलों में बारिश होगी।