बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, ज्वाइंट ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, ज्वाइंट ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

AURANGABAD: बड़ी खबर औरंगाबाद से आ रही है, जहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। जिला पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखे गए हथियारों के जखीरा को बरामद किया है। भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।


पूरे मामले पर औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित चक्रबंधा जंगल के लडुआ पहाड़ी की गुफा में नक्सली ठिकाने से 16080 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 554 केन आईईडी,  तीन-तीन किलो के दो प्रेशर केन बम और 400 मीटर फ्यूज वायर को बरामद किया है। हैं। 


एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लडुआ पहाड़ी के इलाके में माओवादियों का जोनल दस्ता कैंप कर रहा है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले सभी नक्सली झारखंड की सीमा में भाग गए। इस एक्शन से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।