बिहार में नशे में धुत्त शराबी गलत नियत से महिला के घर में जा घुसा: लोगों ने पकड़ा औऱ नंगा कर खंभे में बांध कर पीटा

बिहार में नशे में धुत्त शराबी गलत नियत से महिला के घर में जा घुसा: लोगों ने पकड़ा औऱ नंगा कर खंभे में बांध कर पीटा

PATNA: पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराबियों की नयी कहानियां हर रोज सामने आ रही हैं. अब खबर ये आय़ी है कि नशे में धुत्त एक शराबी रात के अंधेरे में महिला के घर में जा घुसा. उसकी नियत गलत थी. लेकिन आसपास के लोगों को इसकी भनक लग गयी. फिर उसका ऐसा इलाज हुआ कि पूछिये मत. ग्रामीणों द्वारा शराबी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.


नवादा में हुई घटना

वाकया बिहार के नवादा जिले के कौआकोल की है. लोगों की भीड़ द्वारा एक युवक को नंगा कर पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात कौआकोल में नरेश साव का बेटा संजीत कुमार उर्फ गोरे शराब के नशे में धुत्त होकर एक महिला के घर में घुस गया. उसकी नियत गलत थी. लेकिन उसे महिला के घर में घुसते अगल-बगल के कुछ लोगों ने देख लिया.


कानोकान ये बात पूरे मोहल्ले में फैल गयी. इसके बाद लोगों की भीड़ उस घऱ के सामने जुट गयी. लोगों ने घर में घुसे संजीत उर्फ गोरे को बाहर निकाला. फिर उसकी लाठी डंडे से जमकर धुनाई कर बिजली के खंभे में बांध दिया. इस बीच पूरे गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गये. लोगों ने शराबी का कपड़ा फाड दिया. नंगे हो चुके युवक की पिटाई करने के लिए भीड़ में आपाधापी मच गयी. 


पुलिस के हवाले किया गया शराबी

शराबी को पीट रहे लोगों की भीड़ को ज्याद उग्र होते देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कौआकोल पुलिस को दी. खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और युवक को भीड़ की चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई. पुलिस की जांच में युवक को नशे में धुत्त पाया गया. लिहाजा उसके खिलाफ शराबबंदी कानून के तहत केस दर्ज जेल भेज दिया गया है. हालांकि मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कौआकोल के थानेदार ने घटना से पूरी तरह से अनभिज्ञता जता दी. थानेदार ने कहा कि इस तरह की कोई सूचना पुलिस को नहीं मिली है. सूचना मिलेगी तो कार्रवाई की जायेगी.