बिहार में नहीं थम रहा अपराध ! पटना में युवक की गला दबाकर हत्या, शव को नाले के पास फेंका

बिहार में नहीं थम रहा अपराध ! पटना में युवक की गला दबाकर हत्या, शव को नाले के पास फेंका

PATNA : बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है.राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं से हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मसौढ़ी से निकल कर सामने आया है। जहां एक  युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा  हुआ है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ  बताया जा रहा है। मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा ग्राम निवासी देवेन्द्र प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप मे हुई है। पंकज कुमार की हत्या गला दबाकर कर दी गई है। हत्या के बाद मृतक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र की हत्या जमीनी विवाद में की गई है। 


बताया जा रहा कि पिछले कई दिनों से जमीन को लेकर उनके कई लोगों से विवाद चल रहा था। इसके बाद यह घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर मसौढ़ी पुलिस पहुंची है। फिलहाल मसौढ़ी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल फैला हुआ है।